प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य मे घूम धाम से निकाली गयी कलश शोभा यात्रा


फरीदपुर। विश्व हिन्द परिषद के वैनर तले सभी हिन्दू वादी संगठनो ने नगर मे विशाल कलश यात्रा निकाली जिसमे नगर के सैकडो लोगो ने अपनी सहभागिता प्रदान की श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अयोध्या के उपलक्ष्य मे आज नगर फरीदपुर संघ जिला ऑवला मे विश्व हिंदू परिषद के वैनर तले आर एस एस,हिन्दू जागरण मंच, वजरंगदल, वीरागना वाहिनी, नरसेवा ग्रुप, भाजपा के कार्यकर्ता कलश यात्रा मे शामिल रहे नगर के लोग स्टेसन के पास भारत माता मन्दिर पर सभी नगरवासी एकत्र हुए और ओम पल्लिक स्कूल के प्रबन्धक अनूप गुप्ता अपने विधालय के बच्चो को भगवान राम के स्वरूपो सहित झांकी कलश यात्रा मे सामिल की कार्यक्रम को संघ के विभाग कार्य वाह सुरेश शर्मा व जिला संघ चालक डॉ महेश चौधरी आदि के साथ ऑवला सांसद धर्मेद कश्यप एमएलसी कु० महराज सिंह क्षेत्रीय विधायक डॉ श्यामविहारी लाल ने प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के वारे मे सभी को बताया कि 22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मन्दिर मे विराजमान होगे भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है।

इस उपलब्क्ष मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम अयोध्या से आए अक्षत को प्रत्येक हिन्दू परिवार के घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य करेंगे और 22 जनवरी को सभी हिन्दू लोग अपने घर को दिपावली की तरह दीपको से सजायेंगे। कलश यात्रा मे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह राणा,अनिल प्रताप सिंह , अमित पांडे बबलू ,आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप , ब्रह्ममेद्र मिश्रा ,अभिमन्यु सिंह ,संजय सिंह चौहान , ओमवीर सिंह गुर्जर ,हिंदू जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान , शिव कुमार भाटी नगर अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता, सत्यपाल सिंह यादव , पुत्तू लाल,मोहित शर्मा ,आर पी शर्मा, जबर सिंह , ब्लाक अध्यक्ष राकेश शंखधार , शिवम शर्मा , विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर ,हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की जिला अध्यक्ष मंजू सिंह , प्रांत कार्यकारिणी सदस्य मीना शर्मा , जिला उपाध्यक्ष संगीता कश्यप,नगर अध्यक्ष पूनम गुत्ता, दिपाली शर्मा, प्रीति शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, भुवनेश्वर सिंह, रवि कुमार, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button