सहारनपुर से आयोध्या को पैदल निकले दो राम भक्त

सीबीगंज (बरेली)। 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसके लिए सहारनपुर से चलकर अयोध्या, राम मंदिर तक का सफर पैदल ही तय करते हुए सहारनपुर से दो राम भक्त 22 दिसंबर को निकल चुके थे जिन्होंने सीबीगंज क्षेत्र में सोमवार को लगभग 2 बजे प्रवेश किया। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में रामजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी. जिसकी तैयारी को लेकर हर एक राम भक्त अपने-अपने तरीके से अयोध्या पहुंचने का प्रयत्न कर रहा है इसी को लेकर सहारनपुर से निकले इन दो युवकों ने पदयात्रा को ही अपना मार्ग मान लिया।भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अनुसार 15 जनवरी को रामलला के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा. 16 जनवरी से बालरूप के अधिवास का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा, जो कि प्राण प्रतिष्ठा का पहला कार्यक्रम है. फिर 17 जनवरी को रामलला के बालरूप को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा. जिसके बाद 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ हो जायेगी और 19 जनवरी को यज्ञ अग्नि की स्थापना की जाएगी. 20 जनवरी को गर्भगृह को सरयू नदी के जल से 81 कलश से साफ करने के बाद वास्तु की पूजा होगी. 21 जनवरी को रामलला को तीर्थों के 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा. आखिर में 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे. देश-विदेश से बड़ी संख्या में मेहमान भी इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। सहारनपुर से प्रिंस कपिल और उनके साथी आर्यन शर्मा भगवान राम की ध्वजा लिए पैदल राम मय होकर यात्रा को जय श्री राम का नाम लेते हुए कदम कदम बढाते जा रहे हैं सीबीगंज क्षेत्र में जब उनसे बात हुई तो उन्होंने बताया आज 11 दिन हो चुके हैं और हम 22 जनवरी तक अयोध्या पहुंच जाएंगे। इतने लंबे सफर पर निकले प्रिंस कपिल और आर्यन शर्मा के चेहरे पर कोई थकान नहीं दिख रही थी उनका कहना था यह यात्रा करने के लिए भगवान राम स्वयं उन्हें प्रेरित कर रहे हैं हमारा एक-एक कदम उनके नाम से ही आगे बढ़ रहा है। प्रिंस कपिल और आर्यन शर्मा को पूरी उम्मीद है कि उन्हें भी भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका भगवान राम ही दिलवाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button