नैनीताल। हिंदी न्यूज़ ।एडीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड श्री वी. मुरुगेशन ने गुरुवार को पुलिस लाइन नैनीताल स्थित मीटिंग हॉल में कुमाऊं परिक्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। बैठक में महिला अपराधों, चोरी, नकबजनी, साइबर फ्रॉड और अवैध नशे की तस्करी सहित तमाम आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए गए।
बैठक की शुरुआत कुमाऊं रेंज के विभिन्न जनपदों में घटित अपराधों और उनकी विवेचनात्मक कार्यवाहियों की तुलनात्मक समीक्षा से हुई। इसके बाद एडीजी ने पुलिस अधिकारियों को जनहित से जुड़े बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि महिला अपराधों, विशेषकर अपहरण और उत्पीड़न संबंधी मामलों की विवेचना संवेदनशीलता और गंभीरता से की जाए। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।इसी तरह चोरी व नकबजनी के मामलों का त्वरित निस्तारण, संलिप्त आरोपियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी और संपत्ति बरामदगी कराने पर भी जोर दिया गया।
एडीजी ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि अवैध हथियारों की सप्लाई चेन पर अंकुश लगाया जाए और सभी जनपदों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए।
बैठक में नशे के खिलाफ अभियान को और कड़ा करने की बात कही गई। एडीजी ने कहा कि अवैध नशे की सप्लाई चेन को तोड़ना प्राथमिकता है। नशा तस्करों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए और मैदानी जनपदों में सभी एंट्री प्वाइंट्स व बैरियरों पर लगातार चेकिंग की जाए।
उन्होंने साइबर अपराधों पर भी विशेष चिंता जताते हुए कहा कि 1930 हेल्पलाइन को और अधिक प्रभावी बनाया जाए तथा साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों की संपत्ति बरामद की जाए।
बैठक में एडीजी ने लंबित विवेचनाओं और विभागीय कार्यवाहियों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने पर भी बल दिया। इसके साथ ही सभी जनपद प्रभारियों को विवेचनात्मक कार्यवाहियों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अज्ञात शवों की शिनाख्त के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान पर भी प्रकाश डाला और कहा कि पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी कार्ययोजना के अनुसार अधिक से अधिक अज्ञात शवों की पहचान सुनिश्चित की जाए।
अपराध समीक्षा बैठक में आईजी कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी ऊधमसिंहनगर , मणिकांत मिश्रा, एसएसपी अल्मोड़ा , देवेंद्र पींचा, एसपी पिथौरागढ़ श्शश अशोक ए गणपति व श्रीमती रेखा यादव, एसपी बागेश्वर आर. चंद्रशेखर घोड़के तथा एसपी क्राइम ऊधमसिंहनगर सुश्री निहारिका तोमर उपस्थित रहे।
एडीजी मुरुगेशन ने बैठक में दोहराया कि अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर जनता का विश्वास और मजबूत किया जाए।