रिपोर्ट मतलुब अहमद
नगर कांग्रेस कमेटी,नैनीताल के तत्वावधान में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी के जन्मदिन के सुअवसर पर B.D.pandey Hospital में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्वाल ने कहा कि युवाओं के प्रेरणा श्रोत, सरल व सौम्य राहुल गांधी जी के जन्मदिन पर फ्रंटल संगठन NSUI व महिला कांग्रेस के द्वारा रक्त दान किया गया।
रक्तदान करने वालों में जिलाध्यक्ष NSUI शार्दुल नेगी, महिला कांग्रेस की महामंत्री सुनीता आर्या, नीरु देवी,सुनीता सिंह, NSUI नगराध्यक्ष आयुष कुमार,रोहित जोशी,सिद्धार्थ टंडन,अमित गोस्वामी,अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, संदीप सिंह, संजय कुमार, मो.अमान रहे।
इस अवसर पर नगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष डा.भावना भट्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, सरस्वती खेतवाल, सावित्री सनवाल, युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव धीरज सिंह बिष्ट, बंटू आर्या,राजेंद्र व्यास, कुन्दन बिष्ट,मनमोहन कनवाल आदि उपस्थित रहे।