पहले ही बारिश में प्रशासन की अव्यवस्था  की खुली पोल । विधायक सुमित हृदयेश ने उठाए सवाल।

मतलुब अहमद

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश

नैनीताल  ।  हल्द्वानी में आयी पहली ही बारिश ने प्रशासन की अव्यवस्था, नाकाम तैयारीयों की पोल खोल दी हैं, काठगोदाम का कल्सिया नाला की बात हो, या वर्क शॉप लाइन में भारी बरसात के कारण सड़क के धसने की बात हो इससे साफ़ दिख रहा की इस कार्य की क्या गुणवत्ता हैं और अपादा के प्रति जिला प्रशासन का क्या रवैय्या है।

सुमित हृदयेश  ने एक बयान मे कहा की मेरा प्रशासन के अधिकारियों से आग्रह हैं कि अभी आपदा आने के आसार और है पिछले वर्ष भी अपादा में 25 मकान बह गए थे, तो इस वर्ष इस प्रकार की क्षति और जानमाल का नुकसान ना हो। प्रशासन को तुरंत जे.सी.बी लगानी चाहिए और जहाँ पर भी सुरक्षा दीवार टूटी है। उसको तुरंत रिपेयर कर आम जनमानस को राहत देनी चाहिए। साथ ही साथ हल्द्वानी को प्रभावित करने वाले दो मुख्य नाले रक्सिया और कल्सिया नाले पर प्रशासन को पैनी नजर रख कर उसमे तुरंत कार्य करना चाहिए जिससे भारी नुकसान से बचा जा सके।

और आगे उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक के बगल से गलत तरीक़े से बनी नहर कवरिंग पर भी हम लोगो द्वारा लगातार आवाज़ उठाई गई परंतु आज उसका नुकसान स्थानीय लोगो को झेलना पड़ रहा हैं ।और स्थानीय लोगो के घरों में जलभराव होना शुरू होने लग गया प्रशासन को इस पर भी गौर कर निराकरण करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button