हल्द्वानी। हल्द्वानी व आसपास के क्षेत्र में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ रहा है । पिछले महीने में गुलदार के हमले में कई लोगों की जान चली गई है या घायल हुए हैं। जिससे स्थानीय निवासी दहशत में जी रहे हैं। वन विभाग के लापरवाही के कारण शहर व आसपास के ग्रामीण गुलदार के शिकार बन रहे हैं। इस पर विधायक सुमित हृदयेश ने वन विभाग पर सवाल लिया निशान लगाते हुए कहा की वन विभाग की लापरवाही की वजह से लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।
कल देर रात्रि तिकोनिया स्थित गुरु तेग़ बहादुर वाली में छत पर बैठे गुलदार की सूचना पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदय देश ने चिंता व्यक्त की है । उन्होंने तुरंत इस विषय पर वन मंत्री सुबोध उन्याल व डी.एफ़.ओ से वार्ता कर उनको पूरी जानकारी दी और बताया कि स्थानीय लोगो में डर का माहौल बना हुआ हैं और अभी विगत कुछ दिन पूर्व ही एक 7 साल के बच्चे शिवा को निर्मला स्कूल के पास गुलदार ने मार दिया था । परंतु अब कोई इस प्रकर की घटना ना हो। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया हैं की वन विभाग की पूरी टीम लगातार गस्त शुरू करेगी।