मतलुब अहमद
हल्द्वानी । नैनीताल जिले समेत हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गौला, कोसी चोर गलियां -हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला और सूर्या नाला कालाढूंगी रोड समेत तमाम छोटे बड़े नाले उफान पर चल रहे है।
जिलाधिकारी वंदना ने भारी बारिश के चलते बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर कल 8 जुलाई (सोमवार) को कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। यानी कल 8 जुलाई को नैनीताल जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी / अलर्ट को देखते हुए दिनांक 08.07.2024 (सोमवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नीचे देखें आदेश