मतलुब अहमद
गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा लाल कुआं से वाराणसी सिटी के बीच साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। यह गाड़ी यात्रियों की बढ़ती मांग व भीड़ को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही है।
गोरखपुर, 02 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05055/05056 लालकुआं-वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन लालकुआं से 09 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को तथा वाराणसी सिटी से 10 सितम्बर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को 12 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।
05055 लालकुआं-वाराणसी सिटी साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09 सितम्बर से 25 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से 15.00 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 15.22 बजे, इज्जतनगर से 16.55 बजे, भोजीपुरा से 17.17 बजे, पीलीभीत से 18.10 बजे, पूरनपुर से 19.14 बजे, मैलानी से 20.10 बजे, गोला गोकरननाथ से 20.47 बजे, लखीमपुर से 21.32 बजे, सीतापुर से 23.00 बजे, दूसरे दिन बुढ़वल से 00.32 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, बस्ती से 03.14 बजे, खलीलाबाद से 03.50 बजे, गोरखपुर से 04.55 बजे, देवरिया सदर से 05.55 बजे, भटनी से 06.17 बजे, बेलथरा रोड से 07.07 बजे, मऊ से 07.55 बजे तथा औड़िहार से 09.17 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 10.00 बजे पहुँचेगी।
05056 वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10 सितम्बर से 26 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी सिटी से 14.15 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 14.52 बजे, मऊ से 16.05 बजे, बेलथरा रोड से 16.45 बजे, भटनी से 17.32 बजे, देवरिया सदर से 18.00 बजे, गोरखपुर से 19.15 बजे, खलीलाबाद से 19.57 बजे, बस्ती से 20.30 बजे, गोंडा से 22.05 बजे, बुढ़वल से 23.02 बजे, दूसरे दिन सीतापुर से 00.20 बजे, लखीमपुर से 01.12 बजे, गोला गोकरननाथ से 01.40 बजे, मैलानी से 02.05 बजे, पूरनपुर से 02.42 बजे, पीलीभीत से 03.35 बजे, भोजीपुरा से 04.15 बजे, इज्जतनगर से 05.05 बजे तथा किच्छा से 06.05 बजे छूटकर लालकुआं 06.30 बजे पहुँचेगी।
इस गाडी में 09 सितम्बर से 04 नवम्बर, 2024 तक जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 तथा वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे तथा 11 से 25 नवम्बर, 2024 तक जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01, एल.एस.एल.आर.डी का 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे
इस ट्रेन की समय सारणी और अन्य विस्तृत जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध होगी। अगर आपको इस ट्रेन के समय, किराया, और अन्य विवरणों की जानकारी चाहिए, तो रेलवे द्वारा जारी की गई अधिसूचना या स्थानीय स्रोतों से पुष्टि कर सकते हैं