मतलुब अहमद
नैनीताल। जिले में लगातार हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओं के बाद SSP नैनीताल प्रह्लाद मीणा के कड़े रुख से मुखानी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। महिलाओं से चैन स्नैचिंग की घटनाओं में लिप्त एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया, जो आर्मी से सेवानिवृत्त कर्मी निकला। पुलिस ने चोर से 2 सोने की चैनें (करीब 4 तोला) और एक चोरी की स्कूटी बरामद की है।
मुखानी पुलिस ने घटना के बाद लगातार मेहनत करते हुए 800 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया, जिससे उन्हें अभियुक्त को पकड़ने में मदद मिली। अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह, जो कि पिथौरागढ़ का निवासी है और वर्तमान में हल्द्वानी के अमरावती कॉलोनी में रह रहा था, को 15 सितंबर 2024 को कालाढूंगी रोड लामाचौड चौकी के पास बसुन्धरा विहार जाने वाले मार्ग पर एक काले रंग की स्कूटी एक्टिवा 5G के संग गिरफ्तार किया गया ।
घटनाओं को अंजाम देने वाला साथी कर निकाला आर्मी से सेवानिवृत कर्मी।
पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।