मतलुब अहमद
हल्द्वानी । आज’जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन-नबी’ के पावन अवसर पर ‘जुलूस-ए-मुहम्मदी’ में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने हिस्सा लेकर फल वितरित किए और पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की महान शिक्षाओं को स्मरण किया। उनका संदेश अमन, इंसाफ और भाईचारे की प्रेरणा देता है, जो हम सभी के लिए एक मार्गदर्शक है।
यह पर्व हमें सिखाता है कि हम सभी मिल-जुलकर प्रेम और सद्भाव के साथ रहें। मेरे सभी मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मिलाद-उन-नबी की दिली मुबारकबाद।
आइए, इस अवसर पर हम सब मिलकर उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज में शांति, एकता और भाईचारे का संदेश फैलाएं।
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट व सौरभ भट्ट व अन्य कांग्रेस पदाधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे