जमीयत ए हिंद जनपद नैनीताल और हल्द्वानी की नई कार्यकारिणी का गठन

मतलुब अहमद

हल्द्वानी । आज  21 सितंबर 2024 को जमीयत ए हिंद जनपद नैनीताल की कार्यकारिणी का चुनाव जमीयत सुबा उत्तराखंड के सेक्रेटरी मौलाना शराफत की सदारत में मदरसा एहया उल उलूम, लाइन नंबर एक, हल्द्वानी में संपन्न हुआ। सर्वसम्मति से मौलाना मुकीम कासमी को जिला नैनीताल का अध्यक्ष चुना गया। 

अन्य कार्यकारिणी सदस्यों में शामिल हैं:

– जिला सेक्रेटरी: मोहम्मद कासिम

जिला नायब सदर: मुफ्ती निजामुद्दीन

– जिला नायब सदर रामनगर: मौलाना  यूनुफ

जिला नायब सेक्रेटरी: मुफ्ती यूनुस

– जिला कोषाध्यक्ष: डॉ. मोहम्मद अदनान

इसके अतिरिक्त, हल्द्वानी शहर की कार्यकारिणी में भी सर्वसम्मति से चयन हुआ, जिसमें:

– शहर अध्यक्ष: मौलाना मोहम्मद आसिम

– शहर नायब सदर: मौलाना मोहम्मद सलमान

– शहर नायाब सेक्रेटरी: अब्दुल हबीब

– कोषाध्यक्ष: मुफ्ती लुकमान

– नाजिम इस्लाह मआशरा: मौलाना फुरकान

– मुफ्ती तय्यब साहब

इन सभी व्यक्तियों को सर्वसम्मति से चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button