रिपोर्ट । मतलुब अहमद
हल्द्वानी फतेहपुर । पडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर कालाढूंगी के विधायक बंशीधर भगत ने एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में फतेहपुर की ग्राम प्रधान ऋतु जोशी और उनके समर्थकों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल कराया। इस मौके पर भगत ने विधिवत शपथ दिलाई और पार्टी में उनके योगदान और आगामी चुनावों में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।
ऋतु जोशी और उनके समर्थकों ने भाजपा में शामिल होकर पार्टी की विचारधारा के प्रति अपनी निष्ठा जताई और स्थानीय विकास के लिए मिलकर काम करने का वचन दिया। विधायक भगत ने भी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य भाजपा परिवार को बढ़ाना और नए लोगों को पार्टी का हिस्सा बनाना है।इसके साथ ही, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगत ने कहा कि उपाध्याय जी एक महान विचारक और कुशल संगठनकर्ता थे, और उनके दिखाए रास्ते पर चलना हम सभी का कर्तव्य है।
ग्राम प्रधान ऋतु जोशी ने कहा कि माननीय बंसीधर भगत से प्रेरणा पाकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया ।उन्होंने आगे कहा कि ग्राम सभा गुजरौडा फतेहपुर में विकास को गति देने हेतु कांग्रेस छोड भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुई है।
और आगे बोलते हुये ऋतु जोशी ने कहा कि विकासखंड हल्द्वानी के ग्राम सभा गुजरौडा के टोक नवाड सैलानी में 75 परिवारों के लगभग 300 लोग आज भी सड़क मार्ग से वंचित है । नवाड सैलानी के 75 परिवारों को आने-जाने के लिए सड़क मार्ग न होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । किसी व्यक्ति के बीमार होने गर्भवती महिला की डिलीवरी होने पर उसे डोली में बिठाकर 1 किलोमीटर दूर फतेहपुर तक लाना पड़ता है ।नवाड सैलानी गांव में लगभग एक किलोमीटर सड़क बन जाने से वहां रहने वाले लोगों को आवागमन की सुविधा मिल जाएगी। और उन्होंने आगे कहा कि लंबे समय से ग्रामवासी 52 डाट के पुल की मांग कर रहे हैं। क्योंकि भारी बारिश में पानी का तेज बहाव होने से लोगों के जान का खतरा बना रहता है । अभी कुछ दिन ही पहले गांव के एक व्यक्ति की पानी में बहने से मौत हो गई थी।
ऋतु जोशी का दावा है कि ग्रामवासियों का समर्थन उनके साथ है। और वह भाजपा में शामिल होकर पूर्णरुप से संतुष्ट हैं। और उन्होंने कहा कि मैं गांव के विकास के लिए सक्रिय रूप से हमेशा काम करती रहूंगी।