ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही महिला के बैग से तीन तोले सोने के हार किया चोरी: गिरफ्तार

मतलुब अहमद

हल्द्वानी। पंचवटी कॉलोनी स्थित एक ब्यूटी पार्लर तैयार हो रही कस्टमर के बैग से तीन तोले के हार में हाथ साफ कर  महिला फरार हो गई। 

वादी विकास जोशी की पत्नी, जो अन्नप्राशन कार्यक्रम के लिए तैयार हो रही थीं, ने अपने साथ जेवरात भी ले रखे थे। तभी एक अज्ञात महिला ने सोने के जेवर पर हाथ साफ कर फरार हो गई। चोरी की इस घटना पर कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और मामले का खुलासा किया।

पुलिस की जांच के दौरान, आरोपी महिला जसलीन कौर उर्फ प्रीति, उम्र 21 साल निवासी आवास विकास विवेकानंद स्कूल। जो कि पहले से ही सात मामलों में शामिल थी, को चोरगरिया रोड, नन्धौर द्वितीय निकासी गेट के पास से  महिला को सोने के हर सगं  गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सोने का हार और स्कूटी (UK04AG 2603) भी बरामद की।

इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव व दिपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button