मतलुब अहमद
कालाढूंगी :नैनीताल जिले के कोटाबाग में हुए गोलीकांड के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बताते चलें की कुछ दिनों पूर्व मनोज रजवार, निवासी ग्राम कप्तानगंज, कोटाबाग ने कालाढूंगी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके चचेरे भाई विक्रम रजवार को अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारी है। विक्रम को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना उपनिरीक्षक रमेश पंत को सौंपी,
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके आदेशानुसार, एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र और सीओ रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पंकज जोशी की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई।
जांच के दौरान यह पता चला कि ग्राम देचोरी में एक निर्माणाधीन मकान में सात लोग जुआ खेल रहे थे। इस दौरान प्रदीप पांडे उर्फ मोंटू के पास अवैध कट्टा था। जुए में विक्रम जीत गए, जबकि मोंटू और रितेश कुमार उर्फ बबली हार गए। हार से बौखलाकर मोंटू ने कट्टे में गोली लोड की और रितेश ने फायर कर दिया, जिससे विक्रम घायल हो गए।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को पुराने पुल के पास से गिरफ्तार किया। उनके पास से एक अवैध कट्टा और 7.65 एमएम का एक खोखा बरामद किया गया आरोपी और उनका अपराध प्रदीप पांडे उर्फ मोंटू निवास जललियागांजा, कोटाबाग,रितेश कुमार उर्फ बबली निवासी हरिपुर, कोटाबाग पूछताछ में आरोपियों ने जुए में हारने और नशे में घटना को अंजाम देने की बात कबूली।
एसएसपी ने कहा कि नैनीताल जिले में अराजकता और गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों को जेल भेजने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
पुलिस टीम में एसओ पंकज जोशी, एसआई रमेश पंत, कांस्टेबल ललित बिष्ट और तनुज सती शामिल रहे गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।