मतलुब अहमद
हल्द्वानी । गौलापार क्षेत्र के बागजाला गांव में वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को नोटिस थमाने के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा ने 24 नवंबर को किसान पंचायत आयोजित करने की घोषणा की है। यह पंचायत बागजाला के जसबु थान मंदिर पर सुबह 10 बजे होगी, जिसमें ग्रामीणों के साथ महासभा के पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
किसान महासभा के जिलाध्यक्ष भुवन जोशी ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद गरीब जनता को उनकी काबिज जमीनों से उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बागजाला के निवासियों पर पिछले दो वर्षों से दबाव बनाया जा रहा है, जिसमें उन्हें ग्राम सभा के अधिकारों से वंचित करना, मकान निर्माण और सरकारी योजनाओं को रोकना, तथा लगातार वन विभाग के माध्यम से नोटिस भेजना शामिल है।
भुवन जोशी ने कहा कि वन विभाग की इन कार्यवाहियों ने हजारों ग्रामीणों को दहशत में डाल दिया है। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी की बचत लगाकर जो घर बनाए, वे अब संकट में हैं। इसके बावजूद क्षेत्र के भाजपा नेता, सांसद और विधायक इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
किसान महासभा का कहना है कि पंचायत में अपने हक और अधिकारों के लिए रणनीति तय की जाएगी। ग्रामीणों की मांगों और समस्याओं को मजबूती से उठाने के लिए इस पंचायत को अहम माना जा रहा है।
ग्रामीणों और किसान महासभा की यह पंचायत प्रशासन और राजनीतिक दलों के रवैये को चुनौती देने का प्रयास है।