जनसुनवाई: लैंड फ्रॉड, अवैध कब्जे और वेतन विवाद पर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश।

मतलुब अहमद

हल्द्वानी: को आयुक्त दीपक रावत की अध्यक्षता में आयोजित जनसुनवाई में लैंड फ्रॉड, अवैध कब्जे, बिजली, पानी जैसी कई समस्याओं पर सुनवाई की गई। आयुक्त ने मौके पर ही कुछ समस्याओं का निस्तारण किया और शेष शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को समय सीमा तय कर आवश्यक निर्देश दिए।

धोखाधड़ी का अनोखा मामला जनसुनवाई  के दौरान सामने आया ,हल्द्वानी निवासी गणेश सिंह जीना ने अपनी दुकान किराए पर देने के बाद हुई धोखाधड़ी का मामला उठाया। फरियादी ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान गोपाल कृष्ण अग्रवाल को 2017 से 2023 तक किराए पर दी थी। हालांकि, 2020 से किराया भुगतान नहीं हुआ। अग्रवाल ने बैंक का डिफॉल्टर होने से बचने के लिए अपनी जमीन बेचने की पेशकश की, जिसे गणेश सिंह ने अपने परिचित को दिलवाई। लेकिन, जब उन्होंने अग्रवाल से किराया और रजिस्ट्री के लिए संपर्क किया, तो वह वादे से मुकर गया। आयुक्त ने मामले के समाधान के लिए अगले शनिवार को दोनों पक्षों को बुलाया है।

 धारी क्षेत्र के 24 परिवारों ने राजेंद्र सिंह पर उनकी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया। परिवारों का कहना है कि वे 82 वर्षों से इस जमीन पर काबिज हैं, लेकिन 2007 में राजेंद्र सिंह ने षड्यंत्रपूर्वक इसे अपने नाम करवा लिया। हाल ही में उसने जेसीबी से उनके बगीचों को भी नष्ट कर दिया। आयुक्त ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए एसडीएम कैंची को अवैध कब्जा रोकने और जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

हल्द्वनी निवासी रेखा बोहरा ने अपने पिछले चार महीने के वेतन को लेकर शिकायत की थी। आयुक्त के हस्तक्षेप के बाद पार्लर की मालकिन ने 26,000 रुपये का भुगतान किया। हालांकि, अभी भी 4,000 रुपये बकाया हैं। आयुक्त ने बची हुई राशि का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिय पिछले दिनों बसगांव में हुए जमीन घोटाले के मुख्य आरोपी हरीश पांडेय को भी शनिवार को पेश होने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उनके गैरहाजिर रहने और फोन बंद होने पर आयुक्त ने सीओ भवाली को उन्हें जल्द से जल्द पेश करने का आदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button