मतलुब अहमद
नैनीताल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बनभूलपुरा पुलिस ने एक शातिर अपराधी, जो लंबे समय से फरार चल रहा था, को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चन्द्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित टीम ने अभियुक्त सचिन कुमार चौधरी उर्फ राहुल (20) को नई दिल्ली के गोल्फ व्यू अपार्टमेंट, साकेत से गिरफ्तार किया। अभियुक्त मूलतः बिहार के सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव का रहने वाला है और हाल में दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में किराए पर रह रहा था।
सचिन कुमार चौधरी एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ दिल्ली में डकैती का मामला दर्ज है। उस पर गैर-जमानती वारंट और कुर्की वारंट भी जारी किए जा चुके थे।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अनिल कुमार, महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुंवर, कांस्टेबल महबूब अली और सुनील कुमार शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस ने एक बार फिर यह साबित किया है कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। पुलिस प्रशासन जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
नैनीताल पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए आमजन को आश्वासन दिया गया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाही करते रहेगे