मतलुब अहमद
लालकुआं, नैनीताल: नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के दौरान 86 पाउच अवैध कच्ची शराब और 90 ग्राम चरस बरामद की।
पहले मामले में पुलिस ने टांडा रोड जंगल, लालकुआं से कृष्णा बासवाल (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। कृष्णा, निवासी राजीव नगर, कालिका मंदिर, बिंदुखत्ता, के पास से 86 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरे मामले में रेलवे पुल के पास, शिव मंदिर के सामने से संजीत मंडल (22 वर्ष), निवासी निर्मल कॉलोनी, लालकुआं, को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से 90 ग्राम चरस बरामद की और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस टीम में कांस्टेबल आनंद पुरी,कांस्टेबल तरुण मेहता कांस्टेबल संदीप राय,उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट, कांस्टेबल जितेंद्र बिष्ट शामिल रहे।
यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश और एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के मार्गदर्शन में संचालित हुआ। साथ ही, क्षेत्राधिकारी लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में टीम ने यह कार्रवाई पूरी की।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। नशे के अवैध कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।