मतलुब अहमद
नैनीताल , सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर भय का माहौल बनाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्यवाही की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
एसएसपी नैनीताल द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी रामनगर भूपेंद्र सिंह भंडारी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में रात को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6 युवकों को गिरफ्तार किया। इन आरोपियों के पास से 6 देशी तमंचे और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे इन हथियारों के माध्यम से क्षेत्र में डर पैदा कर अपनी साख बनाने का प्रयास कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों मे अनुज सिंह (19 वर्ष), निवासी चोरपानी, शिवनगर कॉलोनी,योगेश सागर उर्फ मंकू (19 वर्ष), निवासी लूटाबढ़,अंकुश (18 वर्ष), निवासी नई बस्ती पूछड़ी ,राशिद (18 वर्ष), निवासी टाडा मल्लू से ,4 देशी तमंचे,9 जिंदा कारतूस सोनू अधिकारी (36 वर्ष), निवासी लखनपुर चुंगी सूर्य बिष्ट (36 वर्ष), निवासी लखनपुर चुंगी से,2 देशी तमंचे,2 जिंदा कारतूस बरामद किया
योगेश सागर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों पर भी मारपीट, धमकी और शस्त्र अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।
सोनू अधिकारी (36 वर्ष), निवासी लखनपुर चुंगी सूर्य बिष्ट (36 वर्ष), निवासी लखनपुर चुंगी से,2 देशी तमंचे,2 जिंदा कारतूस बरामद किया।
पुलिस टीम मे,व.उ.नि.प्रथम मौहम्मद यूनुस,उनि धर्मेंद्रकुमार,हेड.काँस्टेबल. तालिब हुसैन ,कानि. महबूब आलम शामिल रहे।पुलिस टीम की मुस्तैदी से यह कार्रवाई सफल रही।
यह अभियान समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ। पुलिस की यह सख्ती अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है।