मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी दौरे पर विशेष यातायात एवं डायवर्जन प्लान जारी

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

हल्द्वानी: उत्तराखण्ड के  मुख्यमंत्री धामी के 26 दिसंबर 2024 के हल्द्वानी दौरे को देखते हुए यातायात विभाग ने विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान शहर में यातायात प्रबंधन को सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री के गोलापार स्टेडियम पहुंचने पर,

1. तीनपानी तिराहा से काठगोदाम की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गोलापुल बनभूलपुरा से पहले तीनपानी तिराहा की ओर सड़क के बाईं ओर रोका जाएगा।

2. चोरगलिया रोड से काठगोदाम की ओर आने वाले भारी वाहनों को कुँवरपुर तिराहा और खेड़ा चौराहा के मध्य बाईं ओर रोका जाएगा।

 3. नारीमन तिराहे से गोलापार की ओर भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

 स्टेडियम से सर्किट हाउस जाने की स्थिति में

1. चोरगलिया से काठगोदाम की ओर आने वाले वाहनों को 15 मिनट पहले खेड़ा चौराहा और मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले रोका जाएगा।

 2. तीनपानी से काठगोदाम जाने वाले वाहनों को स्टेडियम गेट नंबर 2 से 100 मीटर पहले रोका जाएगा।

3. नारीमन तिराहे से गोलाबाईपास रोड की ओर जाने वाले वाहनों को कॉलटैक्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

4. गोलापार हैलीपैड से सर्किट हाउस तक के मार्ग पर किसी भी वाहन को मुख्य मार्ग पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

सर्किट हाउस से शहीद पार्क के लिए प्रस्थान की स्थिति में

1. गोलापार रोड से काठगोदाम जाने वाले वाहनों को सर्किट हाउस से 100 मीटर पहले खेड़ा रोड पर रोका जाएगा।

2. पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी या गोलापार रोड जाने वाले वाहनों को मल्ला काठगोदाम चौकी पर रोका जाएगा।

3. पंचक्की से आने वाले वाहनों को कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहे पर रोका जाएगा।

4. हल्द्वानी से काठगोदाम जाने वाले वाहनों को तिकोनिया चौराहा, कॉलटैक्स और हाइडिल तिराहे पर रोका जाएगा।

 1. पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी या गोला बाईपास आने वाले वाहनों को काठगोदाम चौकी पर रोका जाएगा।

2. गोलापार से काठगोदाम जाने वाले वाहनों को स्टेडियम से 100 मीटर पीछे रोका जाएगा।

3. हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को तिकोनिया चौराहे पर रोका जाएगा।

4. पंचक्की से आने वाले ट्रैफिक को हाइडिल तिराहे पर 50 मीटर पहले रोका जाएगा।

यातायात विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वह इस प्लान का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। इससे यातायात व्यवस्था सुचारू और सुरक्षित बनी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button