रिपोर्ट, मतलुब अहमद
हल्द्वानी, द हैरिटेज स्कूल में वार्षिक उत्सव आरंगम 2024 धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी कला और संस्कृति का अद्भुत प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि श्री निखिल मोहन, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ नैनीताल बैंक, ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
माँ सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में “लेगेसी ऑफ हैरिटेज स्कूल” के माध्यम से स्कूल के वर्षों के सफर और उपलब्धियों को दर्शाया गया। इसके बाद शेड्स ऑफ इंडिया, डिवाइन रिदम्स ऑफ गणेशा, क्रिसमस डांस, फायर एंड सीरेनिटी जैसे शानदार नृत्य प्रस्तुत किए गए।
छात्रों की प्रस्तुतियों में शिव तांडव, अराउंड द ग्लोब, अपना उत्तराखंड, क्विक स्टाइल और वीर भाव-लाइफ ऑफ एन इंडियन सोल्जर ने खास प्रशंसा पाई। इसके अलावा, चैपलिन ग्रूव के माध्यम से राज कपूर को श्रद्धांजलि और स्कूल बैंड की कोल्डप्ले प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विजार्ड ऑफ ओज नाटक और माइम शो ट्रैप्ड इन स्क्रीन ने डिजिटल युग में मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के दुष्प्रभावों को उजागर किया और संतुलित जीवन का संदेश दिया।
कार्यक्रम में कुमाऊनी और गढ़वाली गीतों पर नृत्य और योगा व जिम्नास्टिक का प्रदर्शन भी हुआ, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए विद्यार्थियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्या तांद्रा दास ने सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि श्री निखिल मोहन ने स्कूल की उपलब्धियों की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति से उत्सव की शोभा बढ़ाई।
द हेरिटेज स्कूल का आरंगम 2024 एक ऐसा मंच बनकर उभरा, जहां कला, संस्कृति और शिक्षा का अद्भुत संगम देखने को मिला।