रात के अंधेरे में गहरी खाई में गिरी कार, नैनीताल पुलिस ने किया रेस्क्यू, चार में से एक की मौत

रिपोर्ट, मतलुब अहमद

नैनीताल: आज तड़के 12 जनवरी 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जब बरेली से नैनीताल घूमने आ रहे चार व्यक्तियों की कार (वाहन संख्या UP25 DD 4750, वैगन आर) नैना गांव के पास 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे की सूचना डायल 112 पर रात 12:20 बजे मिली। कॉलर स्थिति स्पष्ट नहीं कर सका, लेकिन सूचना मिलते ही थाना तल्लीताल व चौकी ज्योलीकोट पुलिस मौके पर पहुंच गई।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। अन्य दो घायलों को फायर सर्विस और एसडीआरएफ की मदद से 200 मीटर गहरी खाई से बाहर निकाला गया। यह रेस्क्यू अभियान करीब तीन घंटे तक चला। सभी घायलों को बी.डी. पांडे हॉस्पिटल,मल्लीताल ले जाया गया।

घायलों और मृतक मे युवराज (17 वर्ष), पुत्र कपिल, निवासी सिटी सब्जी मंडी, बरेली पारस रस्तोगी (18 वर्ष), पुत्र कैप्टन रस्तोगी, निवासी बड़ा बाजार, बड़ी भौनपुर,आलोक सक्सेना 42 वर्ष, ड्राइवर), पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सिटी सब्जी मंडी, बरेली मौजूम (26 वर्ष), निवासी बड़ा बाजार, महौला खननू, बरेली (मृत)डॉक्टरों ने मौजूम को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का उपचार जारी है।

इस साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, फायर सर्विस, एसडी आएफ, और 108 एंबुलेंस टीम ने अहम भूमिका निभाई। अभियान में शामिल प्रमुख अधिकारी:थानाध्यक्ष तल्ली ताल रमेश सिंह बोहरा,उपनिरीक्षक अविनाश मौर्य,उपनिरीक्षक सतीश उपाध्याय,कांस्टेबल  मलकीत कंबोज, चनी राम,होमगार्ड  मोहित कैड़ा,पीआरडी जवान  विपिन चंद्र, शामिल रहे।

घटना के अनुसार, वाहन चालक आलोक सक्सेना गाड़ी चला रहे थे। प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और अंधेरा हादसे का कारण बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button