रिपोर्ट, मतलुब अहमद
नैनीताल,लालकुआं पुलिस ने अपनी मुस्तैदी का परिचय देते हुए दो बड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया। एक मामले में 12 घंटे के भीतर मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं दूसरी कार्रवाई में अवैध सागौन लकड़ी के परिवहन में शामिल तीन तस्करों को पकड़कर लकड़ी जब्त की गई।
पहले मामले मे 12 घंटे में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का किया खुलासा सैन्चुरी पेपर मिल के मुख्य गेट के पास खड़ी एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल ग्रे-काला रंग, रजिस्ट्रेशन नंबर UK04X0585 चोरी हो गई। मोटरसाइकिल मालिक वीरेंद्र सिंह धामी, निवासी खुरियाखत्ता बिंदुखत्ता, ने पुलिस को इसकी सूचना दी, क्षेत्राधिकारी लालकुआं और प्रभारी निरीक्षक श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने 12 घंटे के भीतर अभियुक्त भगत सिंह दानू 23 वर्ष, पुत्र आनंद सिंह दानू, निवासी इंद्रानगर प्रथम, विकासपुरी, बिंदुखत्ता को चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक दया किशन सती हेड कांस्टेबल सुखपाल सिंह कांस्टेबल प्रहलाद सिंह कांस्टेबल राजेश कुमार कांस्टेबल आनंद पुरी कांस्टेबल कमल विष्ट शामिल रहे।
दूसरा मामला अवैध सागौन लकड़ी तस्करी में तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए है। लालकुआं पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने पीडब्ल्यूडी रोड पर चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी वाहन UK04CA7892 को रोका। वाहन में तिरपाल के नीचे सागौन लकड़ी के 14 लट्ठे मिले।
गिरफ्तार आरोपियो मे दानू सिंह बिष्ट 30 वर्ष निवासी गांधी नगर, वार्ड नंबर 2, लालकुआं,करनदीप सिंह 20 वर्ष निवासी बजरी कंपनी, लालकुआं पिंटू 24 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी, लालकुआं बरामद लकड़ी की संख्या 14 लट्ठे,अनुमानित कीमत लगभग,₹ 110000 कीमत आकीं गई हैं। आरोपियों से वैध दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे पेश नहीं कर सके। वन विभाग ने लकड़ी को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस और वन विभाग के उप निरीक्षक अंजू यादव,हेड कांस्टेबल सुखपाल सिंह,कांस्टेबल राजेश कुमार, वन दरोगा विशन राम व उनकी टीम मौजूद रहे।
लालकुआं पुलिस और वन विभाग ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस का यह अभियान अपराध और तस्करी पर प्रभावी रोकथाम का एक प्रयास है।