नैनीताल पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई दो बड़े तस्कर गिरफ्तार,

रिपोर्ट, मतलब अहमद

नैनीताल ,उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 अभियान के तहत एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) लगातार नशा तस्करों पर शिकंजा कस रही है। इसी क्रम में हल्द्वानी और वनभूलपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 6540 नशीली गोलियां और कैप्सूल के साथ दो बड़े तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह अब तक की सबसे बड़ी नशीली दवाओं की बरामदगी मानी जा रही है, ल्द्वानी में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को मय  नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी के निर्देशानुसार नगर पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में एसओजी और हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। पहली गिरफ्तारी में एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ और हल्द्वानी पुलिस ने नगर निगम के पास इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास से एक युवक जैनुल आबदीन उर्फ अरमान (निवासी इंद्रानगर, वनभूलपुरा) को पकड़ा। उसके पास से 480 नशीले कैप्सूल और 600 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इकराम नाम के व्यक्ति से नशीली दवाएं खरीदता था, जो लाइन नंबर 7 में बड़े पैमाने पर इस धंधे में शामिल है।

वहीं पुलिस ने दूसरी गिरफ्तारी,जैनुल की निशानदेही पर पुलिस ने थाना वनभूलपुरा प्रभारी नीरज भाकुनी और एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में इकराम की मोमबत्ती की दुकान पर छापा मारा, जहां से 5460 नशीली गोलिया और  कैप्सूल बरामद कर गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार तस्करों के नाम जैनुल आबदीन उर्फ अरमान,पुत्र मो. उस्मानउम्र: 25 वर्ष निवासी,इंद्रानगर, बड़ी मस्जिद के पास, वनभूलपुरा, नैनीताल मो. इकराम,पुत्र अब्दुल मनान निवासी: लाइन नंबर 7, सुनहरी मस्जिद के पास, वनभूलपुरा, नैनीताल इनको गिरफ्तार कर,एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम हल्द्वानी और वनभूलपुरा एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़,थाना प्रभारी वनभूलपुरा नीरज भाकुनी,अपर उपनिरीक्षक पुष्कर आर्या,चौकी प्रभारी राजपुरा उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार,एसओजी के हेड कांस्टेबल ललित श्रीवास्तव, कांस्टेबल चंदन नेगी, राजेश बिष्ट, अरविंद बिष्ट, संतोष बिष्ट,कोतवाली हल्द्वानी के कांस्टेबल मौ. अजहर, सतबीर सिंह,महिला कांस्टेबल करिश्मा मेहता शामिल रहे।

इसके अलावा, भवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान नैनी बैंड के पास एक चरस तस्कर वीरेन्द्र सिंह (निवासी ग्राम एवं पोस्ट सूरी, भवाली, नैनीताल) को 474 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस टीम में भवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेम विश्व कर्मा,कांस्टेबल हिमांशु जोशी, हरीश सिंह शामिल रहे।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के तहत पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। और उन्होंने आगे कहा कि“हम नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शेंगे नहीं। इस अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button