रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता: फरार इनामी अपराधी पानीपत से गिरफ्तार

रामनगर।हिन्दी न्यूज़ ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद में फरार अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रामनगर पुलिस ने 5 साल से फरार 5000 के इनामी अपराधी शाकिर हुसैन को हरियाणा के पानीपत से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

रामनगर के शक्तिनगर पुछड़ी निवासी शाकिर हुसैन पुत्र साबिर हुसैन लंबे समय से कानून की गिरफ्त से बाहर था। उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह तीन अलग-अलग मामलों में दोषी ठहराया जा चुका था।इसके अलावा, आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 216/22 धारा 406/420 भा0द0वि0 के तहत मामला दर्ज था और उत्तराखंड पुलिस ने उस पर 5000 का इनाम घोषित किया था।

रामनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शाकिर हुसैन हरियाणा के पानीपत में दत्ता कॉलोनी में छिपा हुआ है। इस पर क्षेत्राधिकारी रामनगर सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई।टीम ने हरियाणा पहुंचकर आरोपी की घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज नयाल,हेड कांस्टेबल तालिब हुसैन, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद,कांस्टेबल विपिन शर्मा,कांस्टेबल महबूब आलम शामिल रहे।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अपराधियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। फरार अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button