नई दिल्ली ,हिंदी न्यूज। अहमदाबाद में हुए एक दुखद विमान हादसे में जानमाल के भारी नुकसान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। पीएम ने शुक्रवार को घटनास्थल का दौरा किया और वहां मौजूद अधिकारियों व राहत कार्य में जुटे बचाव दलों से मुलाकात की। उन्होंने इस हादसे को “अकल्पनीय त्रासदी” करार देते हुए कहा कि तबाही का दृश्य अत्यंत दुखद है।
प्रधानमंत्री ने अपने बयान में कहा, “हमारी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया है।” उन्होंने अधिकारियों और बचाव टीमों के अथक प्रयासों की सराहना की जो हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
यह हादसा अहमदाबाद में हुआ, जिसके कारण कई लोगों की जान गई और व्यापक नुकसान हुआ। पीएमओ इंडिया की ओर से जारी बयान में इस दुखद घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया गया है