हिन्दू संगठनों द्वारा निकाली जायेगी विशाल शोभायात्रा


फरीदपुर। नगर मे हिन्दू संगठन विशाल शोभा यात्रा निकालेगे जिसकी तैयारी आज पूरी कर ली गयी है सभी संगठनो ने एक बैठक की जिसमे तय किया गया सभी हिन्दूवादी संगठन मिलकर श्री अयोध्या धाम मे श्री राम मन्दिर मे विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित होकर आये अक्षत कलश की विशाल शोभा यात्रा नगर के भारत माता मन्दिर से शुरू कर पूरे नगर मे निकालेगे।

22 जनवरी को भगवान श्री राम अपने मन्दिर मे विराजमान होगे भव्य मन्दिर का निर्माण हुआ है इस उपलब्क्ष मे 1 जनवरी से 15 जनवरी तक श्रीराम अयोध्या से आए अक्षत को कार्यकर्ता प्रत्येक हिन्दू के घर घर जाकर पहुंचाने का कार्य करेगे और 22 जनवरी को सभी से अपने घरो पर दीपक जलाकर दीपावली की तरह हर्ष उल्लास मनायेगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button