“एसएसपी नैनीताल ने किया आरोपी की गिरफ्तारी का खुलासा, हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा बरामद”
हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़ मुखानी क्षेत्र में हुई महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को पुलिस ने नेपाल से फरार होने के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अवैध संबंधों और आपसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था।
बताते चलें कि मामला क्या था दिनांक 03 अगस्त 2025 को श्रीमती दीपा मेर पत्नी प्रेम सिंह मेर निवासी हल्दुचौड़ तुलारामपुर थाना लालकुआं ने थाना मुखानी में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री ज्योति मेर (पत्नी कमल सबलानी, निवासी जोधपुर, राजस्थान) वर्तमान में छोटी मुखानी स्थित जे.के. पुरम में रहकर अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर, झटड स्कूल के पास मुखानी में महिला योगा ट्रेनर का कार्य कर रही थी।
वादिनी ने अपनी पुत्री की हत्या का शक सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी व उसके छोटे भाई अभय यदुवंशी (राजा) पर जताया। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करने के लिए टीमों का गठन किया।
एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र व एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने काम किया।टीमों ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक संदिग्ध युवक बाहर निकलता दिखाई दिया। उसकी शिनाख्त अभय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरुण कुमार यादव (निवासी वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, बिहार, उम्र 24 वर्ष, हाल निवासी अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर, मुखानी) के रूप में हुई।
आरोपी की तलाश में पुलिस टीमों को नेपाल रवाना किया गया। अथक प्रयासों के बाद 19 अगस्त 2025 को आरोपी को नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी अभय ने पुलिस को बताया कि हल्द्वानी में चन्दन डायग्नोसिस के टॉप फ्लोर पर उसके भाई अजय के नाम से अजय फिटनेस योगा सेंटर चलता था। सेंटर का सारा प्रबंधन अभय देखता था।
उसी दौरान सेंटर में कार्यरत ज्योति मेर और अजय के बीच अवैध संबंध बन गए। इस कारण अजय ने अपने भाई अभय को खर्चा देना बंद कर दिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया। इसी बात से आक्रोशित होकर अभय ने ज्योति मेर के कमरे में पीछे से जाकर दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी और नेपाल भाग गया।आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरुण कुमार यादव, निवासी गोल चौक, वाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार। उम्र 24 वर्ष। को गिरफ्तार कर हत्या करने में प्रयुक्त दुपट्टा आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
पुलिस टीमउ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी (थानाध्यक्ष/विवेचक),उ0नि0 विरेंद्र चन्द(थानामुखानी),उ0नि0 बिरेन्द्र सिंह बिष्ट (थाना मुखानी),उ0नि0 नरेन्द्र कुमार(थानामुखानी),उ0नि0 हरजीत सिंह (थाना मुखानी),कानि0 सुनील आगरी (मुखानी),कानि0 रोहित कुमार (मुखानी),कानि0 सुरेश देवड़ी (मुखानी),कानि0 रविन्द्र खाती (मुखानी),कानि0 बलवंत सिंह (मुखानी),कानि0 धीरज सुगड़ा (मुखानी),कानि0 शंकर सिंह (मुखानी),कानि0 राजेश (एसओजी),कानि0 अरविन्द (एसओजी). कानि0अनूप तिवारी (मुखानी),कानि0 प्रवीण सिंह (मुखानी गंगा मठपाल (मुखानी) शामिल रहे।पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु एसएसपी नैनीताल द्वारा ₹ 2500 नगद पुरस्कार दिया गया है।