हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” अभियान के तहत पुलिस की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है।
“चोरगलिया में 03 शराब तस्कर गिरफ्तार”
एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन तथा सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 अगस्त को अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को 561 पाउच कच्ची शराब के साथ दबोचा।
♦पहला मामला : ग्राम दुबेलवेरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस ने नरेश चन्द्र जोशी निवासी खोलाबाजार लाखनमण्डी को 75 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
♦दूसरा मामला : पानी की टंकी के पास इन्द्रपुर मार्ग पर बलदेव सिंह निवासी ढौराडाम नजीमाबाद (जिला ऊधमसिंह नगर) को 266 पाउच अवैध कच्ची शराब सहित पकड़ा गया।तीसरा मामला : थाना क्षेत्र जोगानाली तिराहे के पास से जसवन्त सिंह निवासी ढौराडाम नजीमाबाद (जिला ऊधमसिंह नगर) को 220 पाउच कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
“बनभूलपुरा में नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार”
इसी क्रम में थानाध्यक्ष बनभूलपुरा श्री सुशील जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सिकन्दर (35 वर्ष) पुत्र साबिर, निवासी इन्द्रानगर, चैनल गेट को गौलापार्किंग क्षेत्र से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 22 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए।अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा NDPS Act के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम में उप-निरीक्षक जगवीर सिंह,कांस्टेबल हरीश रावत,कांस्टेबल सुनील कुमार, शामिल रहे। नैनीताल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे की रोकथाम के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा और तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।