नैनीताल : ओल्ड लंदन हाउस में भीषण आग, बाजार और मकानों पर मंडराया खतरा

नैनीताल।हिंदी न्यूज़ ,शहर के मल्लीताल क्षेत्र का ओल्ड लंदन हाउस भवन बुधवार रात आग की भेंट चढ़ गया। रात लगभग 9:27 बजे मोहनको चौराहे पर स्थित इस ऐतिहासिक और लकड़ी से बने बहु-स्वामित्व वाले भवन में अचानक आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप लिया और कुछ ही देर में पूरा ढांचा धधक उठा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग धीरे-धीरे सुलगी थी। स्थानीय लोगों ने इसे देखकर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और बाल्टी, पाइप व दुकानों-होटलों के फायर एक्सटिंग्यूशर से लपटों पर काबू पाने की कोशिश भी की। कई लोगों ने बताया कि उनके वाटर टैंक में पर्याप्त पानी मौजूद था और उन्होंने दमकल टीम से इसका उपयोग करने का आग्रह भी किया।

लेकिन दमकल की देरी और कमजोर कार्यवाही के चलते आग ने भवन को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। लोगों का कहना है कि अगर समय पर कार्रवाई होती तो इस बड़े नुकसान को रोका जा सकता था।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग लगभग एक घंटे तक प्रभावी तरीके से सक्रिय नहीं हो पाया। बताया गया कि एक छोटा और एक बड़ा वाहन करीब आधे घंटे बाद पहुँचा, जबकि दूसरा बड़ा फायर टेंडर रात 10:45 बजे मौके पर आया। इसके बाद पोस्ट ऑफिस मार्ग पर लगे हाइड्रेंट से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया।

ओल्ड लंदन हाउस, नैनीताल का एक ऐतिहासिक और हैरिटेज महत्व रखने वाला भवन है। इसमें कई हिस्सेदार रहते हैं और नीचे कई दुकानें भी हैं। इस भवन में इतिहासकार डॉ. अजय रावत की बहन का परिवार भी रहता है। जानकारी के अनुसार उनके पुत्र निखिल व उनकी माता सुरक्षित हैं। आग की लपटों के बीच भवन के भीतर लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही थी, जिस कारण राहत कार्य और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया।

आग पर काबू पाने के लिए फायर सर्विस, पुलिस, एयरफोर्स फायर टेंडर, भवाली, भीमताल, रामनगर व हल्द्वानी पुलिस सहित अन्य जनपदों से मंगाए गए अतिरिक्त फायर टेंडर भी सक्रिय रहे।

मौके पर आईजी कुमाऊं श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल, एसएसपी नैनीताल श्प्रहलाद नारायण मीणा, एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्रा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।

भवन लकड़ी का होने के कारण आग तेजी से फैली और पास के बाजार व मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा। राहत की बात यह रही कि पुलिस और प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही से लपटें आसपास तक नहीं फैल पाईं। हालांकि भवन को भारी नुकसान हुआ है और क्षति का आकलन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

 इस हादसे ने दमकल विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही नैनीताल के इतिहास का अहम हिस्सा रहे ओल्ड लंदन हाउस के ध्वस्त होने से शहरवासियों में गहरी निराशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button