“बच्चों की जान पर खेला, एसएसपी का सख्त संदेश , लापरवाह स्कूलों पर होगी कार्रवाई”
नैनीताल।हिंदी न्यूज़ गुरुवार सुबह जिले में बड़ा हादसा उस समय हो गया जब बीएलएम एकेडमी की एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया के पास जयपुर बीसा चौराहे पर हुआ। बस में 36 बच्चे सवार थे, जिनमें से 10 से 15 बच्चे घायल हो गए। वहीं बस परिचालक का पैर टूट गया। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और स्थानीय लोग व अभिभावक तुरंत मदद के लिए दौड़े।
घायलों को तत्काल मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार कुछ बच्चों को साधारण चोटें आई हैं, जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों का एक्स-रे करवाया जा रहा है। बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। जयपुर बीसा चौराहे पर सामने से आ रहे एक अन्य स्कूल वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक मोड़ काटा और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में बस के शीशे टूट गए और बच्चे चोटिल हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल संज्ञान लिया। बस चालक अरविंद सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी पदमपुर, देवरिया लालकुआ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी को सौंपी गई है।
एसएसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि शुक्रवार प्रातः 6 बजे से पूरे जनपद में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान सभी स्कूल व कॉलेज बसों की फिटनेस, परमिट व स्पीड लिमिट की जांच की जाएगी। ऐसे स्कूल संचालकों पर कड़ी कार्रवाई होगी, जो बच्चों की सुरक्षा के प्रति लापरवाह पाए जाएंगे।
एसएसपी मीणा ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से अपील की कि बसों की नियमित फिटनेस जांच कराई जाए और चालक-परिचालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षित किया जाए।
इस हादसे के बाद अभिभावकों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।