नैनीताल।हिंदी न्यूज़ ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत दो अलग-अलग सफल कार्यवाहियां की गईं।
पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी व क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक वनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने दौराने चेकिंग अभियुक्त रिजवान मियां पुत्र राशिद मियां निवासी रईस हलवाई के पास मोहम्मदी मस्जिद, इन्द्रा नगर, बनभूलपुरा को गिरफ्तार किया। अभियुक्त को यात्री शेड गोला बाईपास रोड स्लाटर हाउस के पास से एक बिना नंबर की होंडा एक्टिवा स्कूटी पर अवैध रूप से नशीले इंजेक्शन ले जाते हुए पकड़ा गया। जिसके पास से 89 नशीले इंजेक्शन, बरामद किए गये।अभियुक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
और वहीं थानाध्यक्ष काठगोदाम विमल मिश्रा के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान अभियुक्त अजय सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह निवासी पश्चिमी खेड़ा, गोलापार को स्टेडियम गोलापार से लगभग 60 मीटर आगे गोलापुल की ओर से पकड़ा गया। उसके पास से 52 मसालेदार टेट्रा पाउच देसी शराब (संतरा ब्रांड) बरामद किए गए।
पुलिस टीम में उप-निरीक्षक नीतू सिंह,कांस्टेबल प्रेम प्रकाशउप-निरीक्षक जगवीर सिंह,कांस्टेबल सुनील कुमार कांस्टेबल दिलशाद अहमद शामिल रहे।