“कपकोट आपदा: प्रशासन की त्वरित कार्रवाई, टीमें रेस्क्यू में जुटीं”
बागेश्वर।हिदी न्यूज़ ,जनपद बागेश्वर के कपकोट विकासखण्ड के ग्राम पौंसारी में भारी वर्षा से जनहानि एवं मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। वहीं ग्राम बैसानी क्षेत्र में भूस्खलन से पशु हानि एवं अन्य क्षति होने की खबर है।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुँची और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का कार्य शुरू किया। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर स्थानीय विधायक श्री सुरेश गढ़िया एवं जिलाधिकारी श्री आशीष भटगांई आपदा प्रभावित क्षेत्रों में मौजूद रहकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
इस बीच एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें रेस्क्यू कार्य में जुटी हुई हैं, जबकि पीडब्ल्यूडी एवं पीएमजीएसवाई की मशीनरी मार्गों को खोलने में लगातार प्रयासरत है।
प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के साथ-साथ उन्हें त्वरित राहत व आवश्यक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।