♦हल्द्वानी।हिंदी न्यूज़ ।भारी वर्षा के चलते शहर के आसपास बहने वाले देवखड़ी हाइडिल, कलसिया गोला बैराज, रकसिया नाला एवं दमवाडूंगा क्षेत्र में जलस्तर बढ़ गया है। पानी का बहाव तेज होने से प्रशासन व पुलिस सतर्क हो गई है।
क्षेत्राधिकारी सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस टीमों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए।
पुलिस द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने एवं सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है। नाले-खाल उफान पर आने की स्थिति में खतरे की संभावना को देखते हुए आमजन को समय रहते सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की हिदायत दी गई है।
संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने बैरियर लगाने व निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जिला पुलिस लगातार भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए है।
पुलिस ने अपील की है कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें और सुरक्षा हेतु दिए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें।
📞 सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर : 112 / 9411112979