लालकुआं और मुखानी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, स्मैक व अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

नैनीताल।हिंदी न्यूज़ ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन–2025” अभियान के तहत लालकुआं व मुखानी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों को गिरफ्तार किया।

♦लालकुआं पुलिस की कार्रवाई
थाना लालकुआं पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में गश्त के दौरान दो अलग-अलग अभियुक्तों को पकड़ा जिसमें शिवपुरी नंबर 6, इमली घाट गोला नदी किनारे से चन्दन सिंह मेहता उर्फ चन्दू घना, निवासी खुरियाखत्ता 12 बिन्दुखत्ता लालकुआं को 9.84 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं रेलवे पुल के पास से गोविन्द उर्फ गोविन्दा, निवासी राजीवनगर लालकुआं (मूल निवासी शाहजांपुर, उ.प्र.) को 147 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ दबोचा गया।इनके खिलाफ  एनडीपीएस एक्टआबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तारी टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट, उपनिरिक्षकसोमेंद्र सिंह, अ0उ0नि0 दया किशन सती, कांस्टेबल तरुण मेहता, कांस्टेबल संदीप राय, कांस्टेबल वीरेंद्र रौतेला, कास्टेबलअशोक कंबोज व कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह शामिल रहे।

♦मुखानी पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष दिनेश जोशी के निर्देशन में पुलिस ने दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें गोसाईपुर तिराहे के समीप गीतांजलि ढाबा से अमोल दास पुत्र सूरज दास (निवासी गोसाईपुर मुखानी, मूल निवासी उधम सिंह नगर) को 34 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया।

वहीं दमुवाडूंगा हाइडिल गेट के पास से राहुल आर्य पुत्र जगदीश चंद्र आर्य को 79 टेट्रा पैक संतरा मसालेदार देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद, कांस्टेबल सुनील आगरी, उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश मार्तोलिया और कास्टेबलरोहित कुमार शामिल रहे।

पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button