उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती पर जन सम्मेलन की तैयारियाँ तेज़, समाजवादी लोक मंच का जन संपर्क अभियान जारी

रामनगर,हिंदी न्यूज। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की 25वीं जयंती पर 9 नवंबर को होने वाले भव्य जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाजवादी लोक मंच ने अपनी तैयारियाँ तेज कर दी हैं। इसी क्रम में मंच के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ग्राम हिम्मतपुर डोटियाल और टेड़ा गांव में जन संपर्क बैठकों का आयोजन किया।

बैठक की अध्यक्षता मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए 42 लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन आज वही राज्य भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों की नीतियों से तबाही की ओर बढ़ रहा है।

मुनीष कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार “25 वर्षों की सिल्वर जुबली” के नाम पर करोड़ों रुपए फिजूलखर्ची कर जनता के ज़ख्मों पर नमक छिड़क रही है। उन्होंने कहा कि “राज्य में अस्पतालों में न डॉक्टर हैं, न दवाइयाँ। पहाड़ की सड़कें ऑल वेदर रोड और जल विद्युत परियोजनाओं के नाम पर उजाड़ दी गई हैं। बेरोजगार युवाओं को नौकरी की जगह अब लाठी-डंडे दिए जा रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लव जिहाद और लैंड जिहाद जैसे मुद्दों को उछालकर समाज में नफरत फैलाने का काम कर रही है। जबकि असली ज़रूरत जनता को शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सुरक्षा देने की है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब जनता एकजुट होकर वनाधिकार कानून 2006 को लागू करने, जंगली जानवरों से सुरक्षा, और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष को तेज करे।

मंच की प्रमुख कार्यकर्ता सरस्वती जोशी ने बताया कि जन सम्मेलन की तैयारियों के तहत अब तक एक दर्जन से अधिक बैठकों का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही पर्चे-पोस्टर जारी कर व्यापक जन संपर्क अभियान चलाया गया है।

गिरीश चंद्र ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे 9 नवंबर को सुबह 11 बजे पायते वाली रामलीला मैदान, रामनगर में आयोजित जन सम्मेलन में भारी संख्या में पहुँचें और राज्य के हक की लड़ाई में शामिल हों।

इस जन सम्मेलन में उपपा नेता पी.सी. तिवारी, गांधीवादी नेता इस्लाम हुसैन, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष तरुण जोशी, जनकवि बल्ली सिंह चीमा और किसान नेता अवतार सिंह मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

जन संपर्क अभियान में ललिता रावत, माया रावत, रेखा जोशी, किशन शर्मा, कौशल्या, ललित उप्रेती, भगवती, कविता नेगी, गंगा, विमला और शांति सहित अनेक कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button