रामनगर पुलिस की बड़ी सफलता , गांजा तस्कर व दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

रामनगर,हिंदी न्यूज़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद मीणा के दिशा-निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान का असर लगातार दिख रहा है। रामनगर पुलिस ने सोमवार को दो अलग-अलग बड़ी कार्यवाहियों को अंजाम देते हुए अवैध गांजे के साथ एक तस्कर तथा चोरी की घटनाओं में लिप्त दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

पहली कार्यवाही – अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार

क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं कोतवाली प्रभारी अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने श्याम प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से आसिफ पुत्र शाकिर हुसैन, निवासी काली बस्ती चिल्किया को दबोच लिया। उसके कब्जे से कुल 4.128 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ।थाना रामनगर पर NDPS एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

पुलिस टीम में उप-निरीक्षक सादिक हुसैन हैड कांस्टेबल तालिब हुसैन,कांस्टेबल संजय कुमार,कांस्टेबल महबूब आलम शामिल रहे।

दूसरी कार्यवाही – चोरी के दो मामलों का खुलासा

रामनगर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया।

मामले में दिनांक 21.07.2025 को वादी गौरव नैनवाल के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने ₹50,000 नकद, चाँदी के जेवर एवं अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस पर थाना रामनगर में एफआईआर दर्ज की गई।

वही दूसरे मामले में दिनांक 26.07.2025 को वादीनी कमला देवी के घर से ₹20,000 नगद, चाँदी के जेवर, टेबल फैन व अन्य सामान चोरी हुआ। इस पर थाना रामनगर में एफआईआर दर्ज की गई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश पर गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम ने नन्हे उर्फ सलीम पुत्र साबिर (निवासी फौजी कॉलोनी, रामनगर, उम्र 46 वर्ष)जावेद पुत्र रिसाल अहमद (निवासी चिल्किया रामनगर, उम्र 44 वर्ष) को कुमाऊं प्लाईवुड फैक्ट्री के पास एक निर्माणाधीन मकान से गिरफ्तार किया। जिनके पास से  प्रेशर कुकर, परात, घरेलू सामान (साबुन, वाशिंग पाउडर, सरसों का तेल),चाँदी का मंगलसूत्र, चाँदी की पायल, बिछुए, अंगूठियां, कान की बाली आदि – कुल कीमत लगभग ₹3,000 जो सोने की थी।की परात व गिलास, टेबल फैन, डिजाइनदार कलश, कॉपर प्लेट,पर्स (जिसमें वोटर आईडी, प्रधानमंत्री जन आरोग्य कार्ड व पासबुक),चाँदी की पायल व आला नकब (लोहे का सरिया) बरामद हुआ।

 पुलिस टीम में,वरिष्ठ उप निरीक्षक मौहम्मद यूनुस,उप-निरीक्षक सुनील धानिक,उप-निरीक्षक जोगा सिंह,हेड कांस्टेबल कुंवर पाल,कांस्टेबल संजय दोसाद,कांस्टेबल विनीत चौहान शामिल रहे।

 रामनगर पुलिस की इन त्वरित कार्यवाहियों से जहां गांजा तस्करी पर करारी चोट पड़ी है, वहीं चोरी की वारदातों का खुलासा होने से स्थानीय जनता ने राहत की सांस ली है। पुलिस की इस सक्रियता से आमजन का विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button