मालधन (नैनीताल)। हिंदी न्यूज़ ,महिला एकता मंच ने मालधन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर प्रमोद कुमार पांडे की नियुक्ति को जनता के संघर्षों की बड़ी उपलब्धि बताया है। मंच ने 18 अगस्त को मालधन बाजार, शिक्षण संस्थान एवं बैंक बंद कराने में सहयोग देने पर क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया।

मंच की बैठक में ‘नशा नहीं, इलाज दो’ आंदोलन को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। महिलाओं ने मांग की कि अस्पताल में मानकों के अनुसार सर्जन, निश्चेतक, स्त्री रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट और पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति हो। साथ ही बलगम व टीबी जांच की सुविधा और सभी आवश्यक दवाइयां अस्पताल से ही उपलब्ध कराई जाएं। इस संबंध में महिलाओं का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही सीएमओ नैनीताल से मिलेगा।
मंच की सरस्वती जोशी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने 1 सितंबर को संविदा डॉक्टरों के अनुबंध बढ़ाने पर उच्च न्यायालय में गलत जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यायालय को बता रही है कि अधिकांश पद भरे हुए हैं, जबकि हकीकत इसके विपरीत है। मालधन अस्पताल में ही आधे से अधिक पद खाली पड़े हैं।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मालधन क्षेत्र में कच्ची और अवैध शराब की रोकथाम तथा नई शराब की दुकानों को बंद कराने के लिए आंदोलन तेज किया जाएगा। खासकर गोपाल नगर में खोली गई शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर का घेराव किया जाएगा।
बैठक में भगवती, रजनी, ममता, पुष्पा, देवी आर्य, कौशल्या, शोनी और सरला समेत कई महिलाएं मौजूद रहीं।

