देहरादून।हिंदी न्यूज़ ,राजधानी देहरादून में आयोजित 24वीं प्रादेशिक अन्तर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता 2025 में नैनीताल पुलिस के दो जांबाज खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से जिला ही नहीं, पूरे उत्तराखंड पुलिस परिवार का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता के पहले ही दिन नैनीताल पुलिस के हेड कांस्टेबल रवि राणा और महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने रजत पदक अपने नाम किया।

♦पहले दिन की प्रतियोगिता में मिला गौरव
प्रतियोगिता के प्रथम दिवस (02 सितम्बर 2025) में हुए मुकाबलों में हेड कांस्टेबल रवि राणा ने 60 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन फुर्ती और दमखम का परिचय देते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में 60 किलोग्राम भार वर्ग में उतरीं महिला फायरमैन अर्चना चौधरी ने भी अपने साहस और संघर्ष की मिसाल पेश करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया।
♦एसएसपी नैनीताल की सराहना
दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “नैनीताल पुलिस के दोनों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि पूरे पुलिस परिवार के लिए गर्व का क्षण है।”
♦पूरे पुलिस परिवार को गर्व
नैनीताल पुलिस परिवार ने भी हेड कांस्टेबल रवि राणा और महिला फायरमैन अर्चना चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। दोनों खिलाड़ियों की मेहनत और लगन आने वाले समय में और भी बड़ी उपलब्धियों की उम्मीद जगाती है।♦खेलों में पुलिस का बढ़ता योगदान
यह प्रतियोगिता प्रदेशभर के पुलिस कर्मियों की प्रतिभा को सामने लाने और शारीरिक-मानसिक मजबूती को बढ़ाने का मंच है। नैनीताल पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा जीते गए पदक यह दर्शाते हैं कि पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था संभालने में ही नहीं, बल्कि खेल के मैदान में भी अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करने में सक्षम है।

