नैनीताल। हिंदी न्यूज़,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में थाना मुखानी पुलिस ने नशे व अवैध हथियार के खिलाफ दो बड़ी सफलताएँ दर्ज की हैं

एसओजी प्रभारी हरपाल सिंह एवं थानाध्यक्ष मुखानी दिनेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान मोहम्मद असलम को 47 ग्राम स्मैक के साथ गुसाईपुर तिराहे, पूरनपुर रोड से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
मोहम्मद असलम, पुत्र मोहम्मद अशरफ, निवासी मोहल्ला शेर मोहम्मद, थाना सुंगढी, जिला पीलीभीत (उ.प्र.), वर्तमान निवासी नूरी मस्जिद के पास का निवासी है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र चंद,कांस्टेबल सुनील आगरी,कांस्टेबल संतोष बिष्ट (SOG),कांस्टेबल भूपेंद्र जेष्ठा (SOG),कांस्टेबल अरुण राठौर (SOG) शामिल रहे।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर मुखानी पुलिस ने चैकिंग के दौरान अर्जुन गोस्वामी को एक देसी तमंचा (315 बोर) एवं 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी अर्जुन गोस्वामी, पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी, निवासी कुरिया गांव, लामाचौड़, थाना मुखानी, उम्र 28 वर्ष के पास से देसी तमंचा (315 बोर) 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक अविनाश मौर्य,कांस्टेबल कुंदन शाही ,कांस्टेबल विनोद कुमार, शामिल रहे।
नैनीताल पुलिस मीडिया सैल ने बताया कि एसएसपी नैनीताल के सख़्त निर्देशों के तहत अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

