हल्द्वानी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: चार लंबे समय से फरार वारंटी गिरफ्तार

हल्द्वानी, हिंदी न्यूज़ नैनीताल जिले की कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे चार वारंटियों को उनके घरों से धर-दबोचा। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल  प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के बाद की गई, जिनमें सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने, वारंटों की शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित करने और अपराधियों व गुंडा तत्वों के खिलाफ कठोर कदम उठाने के आदेश दिए गए थे।

एसएसपी नैनीताल के निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र के दिशा-निर्देशन और क्षेत्राधिकारी (सीओ) हल्द्वानी  नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक अमर चंद्र शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने त्वरित और सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने  चार वारंटियों को उनके घर  से गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ माननीय न्यायालय हल्द्वानी, नैनीताल द्वारा विभिन्न धाराओं में वारंट जारी किए गए थे। जिसमें नवीन चंद्र सुनाल (उम्र 43 वर्ष), पुत्र स्व.  देवीदत्त सुनाल, निवासी नेगी निवास, तीनपानी, हल्द्वानी, नैनीताल। इनके खिलाफ बीएनएसएस के तहत वारंट जारी था।मनीष जोशी (उम्र 27 वर्ष), पुत्र  प्रकाश चंद्र जोशी, निवासी वैलेजली लॉज, हल्द्वानी, नैनीताल। इनके खिलाफ दंड संहिता  के तहत वारंट था। कृष्णानंद भट्ट (उम्र अज्ञात), पुत्र श्री टीकाराम, निवासी सद्भावना कॉलोनी, महर्षि स्कूल के पास, हल्द्वानी। आबकारी अधिनियम के तहत वारंट जारी किया गया था।

राकेश कुमार उर्फ टिटू (उम्र अज्ञात), पुत्र श्री दिनेश चंद्र, निवासी राजपुरा वार्ड नंबर 12, गली नंबर 02, हल्द्वानी, नैनीताल। इनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी था।

इस सफल कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में  अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे जिसमें उपनिरीक्षक प्रेम राम विश्वकर्मा, चौकी प्रभारी मंडी उपनिरीक्षक अनिल कुमार, चौकी प्रभारी भोटिया पड़ावउपनिरीक्षक कृष्णा गिरी, चौकी प्रभारी राजपुरा ,उपनिरीक्षक मनोज कुमार, चौकी प्रभारी टीपीनगर,कांस्टेबल धीरेंद्र सिंह, चौकी भोटिया पड़ाव,कांस्टेबल सतवीर सिंह, चौकी राजपुरा,कांस्टेबल नीरज कुमार, चौकी टीपीनगर,कांस्टेबल ललित मेहरा, चौकी मंडी शामिल रहे।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की और अन्य थाना प्रभारियों को भी इसी तरह की सक्रियता दिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों और वारंटियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराधी तत्वों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। हल्द्वानी पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button