लालकुआं पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

नैनीताल,हिदीं न्यूज़ नैनीताल जिले में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में लालकुआं पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। लालकुआं पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो शराब तस्करों को अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर नशा मुक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उनके नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। इस अभियान के तहत  प्रकाश चंद्र, पुलिस अधीक्षक (सिटी) हल्द्वानी, और श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, क्षेत्राधिकारी लालकुआं, के पर्यवेक्षण में लालकुआं पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

लालकुआं थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके परिणामस्वरूप दो तस्करों को अवैध शराब के साथ धर दबोचा गया।

पहली गिरफ्तारी में लालकुआं पुलिस ने रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने, मोटाहल्दू, लालकुआं में चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को पकड़ा। अभियुक्त की पहचान श्रषिपाल (30 वर्ष), पुत्र सुरेश, निवासी कादरगंज परेरा, थाना फतेगंज, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने, मोटाहल्दू, लालकुआं, जिला नैनीताल के रूप में हुई। उसके कब्जे से कुल 138 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक सिंह विष्ट, उपनिरीक्षक जोगेंद्र यादव, कांस्टेबल कमल विष्ट (443), और कांस्टेबल नापु आनंद पुरी (802) शामिल थे।

वही दूसरे मामले में, लालकुआं पुलिस ने डार्बी ग्राउंड जंगल के पास चेकिंग के दौरान एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त नरेश कुमार (49 वर्ष), पुत्र रामलाल, निवासी राधिका विहार, थाना रुद्रपुर, जिला ऊधम सिंह नगर, के कब्जे से 120 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।

इस मामले में भी कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अंजू यादव, कांस्टेबल कमल विष्ट और कांस्टेबल नापु आनंद पुरी की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नैनीताल पुलिस का यह अभियान न केवल अवैध शराब की तस्करी को रोकने के लिए है, बल्कि युवाओं को नशे की लत से बचाने और समाज को सुरक्षित बनाने के लिए भी है। लालकुआं पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button