नैनीताल,हिंदी न्यूज़ , नैनीताल जिले के भीमताल क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। भीमताल पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने 02 अक्टूबर को अमृतपुर गेट के पास भीमताल रोड पर चेकिंग के दौरान एक तस्कर को 31.78 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान नीरज मेहरा (23 वर्ष), पुत्र मोहन सिंह मेहरा, निवासी वैलजली लॉज, वार्ड नंबर 03, थाना हल्द्वानी, जिला नैनीताल के रूप में हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, प्रहलाद नारायण मीणा ने जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उनके आदेश के क्रम में पुलिस और SOG की टीमें लगातार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही हैं। इस कार्रवाई का नेतृत्व भीमताल थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ ने किया, जिसमें पुलिस अधीक्षक (क्राइम/ट्रैफिक) जगदीश चन्द्र के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में यह सफलता हासिल की गई।
बताते चलें की 02 अक्टूबर को भीमताल पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने अमृतपुर गेट के पास भीमताल रोड पर नियमित चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर नीरज मेहरा को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 31.78 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। नीरज को तत्काल हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
गिरफ्तार नीरज मेहरा से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। उसने बताया कि वह स्मैक उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बहेड़ी निवासी सुरेश से खरीदकर लाया था, जो वर्तमान में हल्द्वानी के वैलजली लॉज में रह रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सुरेश के खिलाफ भी अभियोग दर्ज किया है और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से नशे के कारोबार के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो सकता है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में संजीत राठौड़, थानाध्यक्ष, भीमताल,उपनिरीक्षक महेंद्र राज सिंह,कांस्टेबल भूपेंद्र ज्येष्ठा (SOG),कांस्टेबल संतोष बिष्ट (SOG), कांस्टेबल मनोज पंत (थाना भीमताल) कांस्टेबल रविशंकर पाठक (थाना भीमताल) शामिल रहे ।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे नशे के अवैध कारोबार के बारे में पुलिस को सूचना दें ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाइयों में शामिल अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

