हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़ । करवाचौथ के त्योहार की चहल-पहल के बीच हल्द्वानी के मंगलपड़ाव क्षेत्र में चोरी की घटना ने बाजार में हड़कंप मचा दिया। लेकिन नैनीताल पुलिस की तत्परता और सजगता ने चोरों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने महज 2 घंटे के भीतर दो महिला चोरों को चोरी के सामान सहित धर दबोचा। पकड़ी गईं दोनों महिलाएं रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं और त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों में चोरी की वारदातों को अंजाम देती थीं।
बताते चलें कि 9 अक्टूबर को सुशीला आर्या, निवासी जवाहर ज्योति, दमुवांढूंगा, थाना काठगोदाम, नैनीताल, करवाचौथ की खरीदारी के लिए मंगलपड़ाव के साहुकारा लाइन बाजार पहुंची थीं। खरीदारी के दौरान अचानक दो महिलाओं ने उनके हाथ में मौजूद कपड़े के थैले से पर्स चुरा लिया। पर्स में 3000 रुपये नकद, आधार कार्ड, एक एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज थे। सुशीला ने तुरंत इसकी शिकायत मंगलपड़ाव चौकी में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर थाना हल्द्वानी में एफआईआर कर भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच का जिम्मा मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव जोशी को सौंपा गया।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चोरी की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी के मार्गदर्शन में कोतवाली हल्द्वानी के प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
पुलिस ने शहर के सीसीटीवी फुटेज और आसपास के कैमरों की मदद से संदिग्धों की पहचान की। पुलिस कंट्रोल रूम के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह ने सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन कर संदिग्धों का सुराग लगाया। इसके बाद मंगलपड़ाव पुलिस ने सिंधी चौक के पास दो महिलाओं को हिरासत में लिया।
हिरासत में ली गईं महिलाओं की पहचान मिथलेश (24 वर्ष), पत्नी सुरेंद्र, निवासी पूनापुर, बिसलपुर रोड, बरेली, उत्तर प्रदेश और मीना, पत्नी रामकिशोर, निवासी ट्रांजिट कैंप, रुद्रपुर, मूल निवासी ग्राम चौखंडी, थाना हाफिजगंज, बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। तलाशी के दौरान इनके पास से सुशीला आर्या का चोरी गया भूरा रंग का पर्स, जिसमें 3000 रुपये नकद, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और रिज्यूम बरामद हुआ।
पूछताछ में दोनों महिलाओं ने बताया कि वे रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं और त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ वाले बाजारों में चोरी की वारदातों को अंजाम देती हैं। उनका तरीका सुनियोजित था ,वे पहले किसी महिला को निशाना बनाती थीं, फिर दोनों उस महिला के दोनों तरफ खड़े होकर उसे उलझाती थीं और मौका पाकर पर्स या ज्वैलरी चुरा लेती थीं। उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी हल्द्वानी बाजार में चोरी कर चुकी हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक गौरव जोशी (चौकी प्रभारी मंगलपड़ाव), कांस्टेबल भूपाल सिंह, कांस्टेबल संतोष विष्ट और महिला कांस्टेबल राधारानी शामिल थे। पुलिस कंट्रोल रूम के उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह की तकनीकी सहायता भी इस मामले को सुलझाने में महत्वपूर्ण रही।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि त्योहारों के मौसम में भीड़भाड़ का फायदा उठाने वाले अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बाजार में खरीदारी के दौरान अपने सामान की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

