हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़ ,उत्तराखंड की कुमाऊं क्षेत्र की व्यावसायिक राजधानी हल्द्वानी में मंगलवार को एक नई सुबह का आगाज हुआ, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शहर की बहुप्रतीक्षित सिटी बस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। सर्किट हाउस परिसर में आयोजित समारोह में सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया, जिससे शहर के आम नागरिकों को सस्ती, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा की सौगात मिली। इस सेवा के शुरू होने से हल्द्वानी के यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है, जो शहर के चेहरे को निखारने वाला साबित होगा।

सर्किट हाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी के साथ-साथ स्थानीय विधायक, नगर निगम के अधिकारी, परिवहन विभाग के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सीएम धामी ने बसों का निरीक्षण किया और ड्राइवरों व कंडक्टरों से बातचीत कर उनकी जिम्मेदारियों पर जोर दिया। हरी झंडी दिखाने के बाद पहली बस रवाना हुई, जिस पर यात्रियों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सेवा न केवल नागरिकों को सस्ती और सुलभ परिवहन सुविधा प्रदान करेगी, बल्कि सुरक्षित यात्रा का भी माध्यम बनेगी। राज्य सरकार का संकल्प है कि उत्तराखंड के हर नगर में आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था विकसित की जाए, ताकि आम जनता को बेहतर आवागमन के साधन उपलब्ध हो सकें।”
हल्द्वानी सिटी बस सेवा के तहत शुरू में 20 से अधिक आधुनिक बसें शहर के विभिन्न रूटों पर दौड़ेंगी। ये बसें सीएनजी से संचालित होंगी, जो प्रदूषण को कम करने में सहायक होंगी। किराया भी बेहद सस्ता रखा गया है, जो निजी वाहनों या ऑटो रिक्शा की तुलना में काफी सस्ता है। सेवा शहर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बनभूलपुरा, नैनीताल रोड, कालाढूंगी रोड, मंगल पड़ाव और आसपास के बाजारों को कवर करेगी। कुल 10 रूटों पर बसें चलेंगी, जो सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेंगी।

हर बस में जीपीएस ट्रैकिंग, सीसीटीवी कैमरे और महिला यात्रियों के लिए विशेष सीटें होंगी। ड्राइवरों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। सीएम धामी ने जोर देकर कहा कि इस सेवा से शहर में वाहनों की संख्या में कमी आएगी, जिससे ट्रैफिक जाम कम होगा और वायु प्रदूषण में 20-30 प्रतिशत तक की कमी आएगी। साथ ही, ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।
परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह सेवा उत्तराखंड परिवहन निगम (UTC) के सहयोग से संचालित होगी। शुरुआती चरण में 50 बसें शामिल करने की योजना है, और ऐप-बेस्ड बुकिंग सिस्टम भी जल्द शुरू किया जाएगा।
शहर के निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है। स्थानीय व्यापारी राम सिंह ने कहा, “लंबे समय से हल्द्वानी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की कमी थी। अब सस्ती बसें चलने से दैनिक यात्रा आसान हो जाएगी।” एक छात्रा ने बताया, “कॉलेज जाने में अब ऑटो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, जो महंगा और असुरक्षित होता है।”
महिला यात्रियों के लिए यह सेवा विशेष रूप से वरदान साबित होगी, क्योंकि रात के समय सुरक्षित यात्रा की सुविधा मिलेगी। नगर निगम आयुक्त ने बताया कि सेवा की मॉनिटरिंग के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां शिकायतों का त्वरित निस्तारण होगा।
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि यह सेवा राज्य की ‘स्मार्ट सिटी’ और ‘स्वच्छ भारत’ अभियान का हिस्सा है। उत्तराखंड सरकार का लक्ष्य है कि देहरादून, हरिद्वार और अन्य शहरों की तर्ज पर पूरे राज्य में ऐसी सेवाएं शुरू की जाएं। बजट में इसके लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा, “यह केवल बस सेवा नहीं, बल्कि शहर की जीवनशैली बदलने वाली पहल है। इससे अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा, क्योंकि लोग आसानी से बाजारों तक पहुंच सकेंगे।”
हालांकि, कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि रूटों की संख्या बढ़ाने और बसों की फ्रीक्वेंसी सुधारने की जरूरत है। ट्रैफिक पुलिस ने भी सहयोग का आश्वासन दिया है। सीएम ने आश्वस्त किया कि फीडबैक के आधार पर सुधार किए जाएंगे।
यह शुभारंभ हल्द्वानी को उत्तराखंड का एक मॉडल शहर बनाने की दिशा में मजबूत कदम है। शहरवासी अब उम्मीद कर रहे हैं कि यह सेवा उनके दैनिक जीवन को और सुगम बनाएगी।

