नैनीताल, हिंदी न्यूज़ ,दीपावली के पावन पर्व से ठीक पहले उत्तराखंड पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार किया है। नैनीताल जिले के भीमताल थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो युवकों को 4.92 ग्राम अवैध स्मैक (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे स्मैक हल्द्वानी के वनभूलपुरा इलाके से खरीदकर अल्मोड़ा ले जा रहे थे। पुलिस अब सप्लायर की तलाश में जुटी है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने दीपावली त्योहार को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। उन्होंने थाना क्षेत्रों में प्रभावी चेकिंग और अधिक से अधिक कार्रवाई करने का आदेश जारी किया था। इसी क्रम में नैनीताल के एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चंद्र के मार्गदर्शन और भवाली के क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सैनी के पर्यवेक्षण में भीमताल थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
घटना 13 अक्टूबर को सलड़ी पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान हुई। पुलिस टीम ने संदिग्ध स्कूटी (रजिस्ट्रेशन नंबर UK01D-8099) को रोका और तलाशी ली। तलाशी में स्कूटी सवार दो युवकों से 4.92 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपी अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और नशे की इस खेप को बेचने की फिराक में थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अविनाश कुमार (24 वर्ष) पुत्र श्याम लाल, निवासी मौहल्ला खत्याड़ी, थाना व जिला अल्मोड़ा और कलमेश कुमार (30 वर्ष) पुत्र जमन राम, निवासी न्यू इंद्रा कॉलोनी खत्याड़ी, थाना व जिला अल्मोड़ा के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने यह स्मैक हल्द्वानी के गफूर बस्ती वनभूलपुरा निवासी अमन नामक व्यक्ति से 3000 रुपये प्रति ग्राम की दर से खरीदी थी। वे इसे अल्मोड़ा लेकर जा रहे थे जहां इसे ऊंचे दामों पर बेचने का प्लान था।
पुलिस ने इस आधार पर थाना भीमताल में एनडीपीएस एक्ट मैं मुकदमा दर्ज किया वनभूलपुरा निवासी अमन के खिलाफ जांच तेज कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी न केवल स्थानीय स्तर पर नशे की सप्लाई चेन को तोड़ने में मदद करेगी, बल्कि त्योहारों के दौरान युवाओं को नशे से बचाने में भी महत्वपूर्ण साबित हो
थानाध्यक्ष संजीत राठौड़ के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेंद्र राज सिंह, कानिस्टेबल मनोज पंत, कानिस्टेबल रविशंकर पाठक और का. नरेंद्र राणा ने गिरफ्तारी टीम में शामिल रहे।
एसएसपी मीणा ने बताया कि दीपावली जैसे त्योहारों में नशे के सौदागर सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
पुलिस अब आरोपियों से और गहन पूछताछ कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून की नजर से कोई नहीं बच सकता।

