हल्द्वानी में पं. नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती व 7वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, भारत रत्न की मांग

हल्द्वानी,हिंदी न्यूज़ । स्वराज आश्रम, हल्द्वानी में आज हल्द्वानी महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड के विकास पुरुष, जननायक और पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पं. नारायण दत्त तिवारी की 100वीं जयंती और 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने पं. तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और उनके अमूल्य योगदान को याद किया।

महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन में कहा, “पं. नारायण दत्त तिवारी ने उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए अपना जीवन समर्पित किया। उनके आदर्श और मार्गदर्शन आज भी हमें सामाजिक, राजनीतिक और नैतिक मूल्यों पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उनका योगदान भारत के विकास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है।” उन्होंने तिवारी जी द्वारा शुरू की गई औद्योगिक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को उत्तराखंड की प्रगति का आधार बताया।

जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा, “पं. तिवारी केवल एक नेता नहीं, बल्कि जनता के सच्चे सेवक और विकास पुरुष थे। उनका जीवन ईमानदारी, समर्पण और समाज सेवा का प्रतीक है। उनकी नीतियां और दृष्टिकोण आज भी प्रासंगिक हैं।” छिमवाल ने उनके प्रशासनिक कौशल और जन-केंद्रित दृष्टिकोण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी विरासत हमेशा प्रेरणा देती रहेगी।

सभा में उपस्थित कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार से मांग की कि पं. नारायण दत्त तिवारी को उनके ऐतिहासिक योगदान के लिए देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया जाए। नेताओं ने कहा कि यह सम्मान उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।

कार्यक्रम में हेमन्त बगड़वाल, सतीश नैनवाल, भोला भट्ट, मधु सांगुड़ी, सुहैल सिद्दीकी, मलय बिष्ट, रेनू तोमर, मयंक भट्ट, अमित रावत, कोमल जायसवाल, दिनेश सांगुड़ी, गोविंद बगड़वाल, गोविंद बिष्ट, राजेंद्र उपाध्याय, कौशलेंद्र भट्ट, संदीप जोशी, मनोज भट्ट, दिवेश तिवारी, पार्षद एडवोकेट धर्मवीर, चंदन भाकुनी, राजकुमार, गणेश टम्टा, संजू उप्रेती, प्रदीप बिष्ट, ताहिर भाई, उदित करायत सहित कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पं. तिवारी ने उत्तराखंड के निर्माण और विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल में औद्योगिक विकास, बुनियादी ढांचे का विस्तार और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों पर रहते हुए भी उन्होंने देश के विकास में योगदान दिया।

पं. तिवारी की सादगी, दूरदर्शिता और जनता के प्रति समर्पण ने उन्हें जननायक बनाया। उनकी कार्यशैली और नीतियां आज भी राजनीति और समाज सेवा में रुचि रखने वालों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने उनके आदर्शों को अपनाने और उनके मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

श्रद्धांजलि सभा का समापन पं. तिवारी के प्रति श्रद्धा और सम्मान के साथ हुआ। सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए उनकी विरासत को जीवित रखने का संकल्प दोहराया। यह कार्यक्रम उनकी स्मृति को सम्मान देने के साथ-साथ उनके मूल्यों और दृष्टिकोण को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक प्रयास था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button