रामनगर।हिंदी न्यूज़,बैलपड़ाव और छोई क्षेत्र में 23 अक्टूबर को बड़े का मीट लेकर आ रहे वाहन चालक नासिर व अन्य पर जानलेवा हमला करने वाले कथित भाजपा समर्थित तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संगठनों की एक महत्वपूर्ण बैठक नागा बाबा मंदिर रोड पर आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिशान कुरैशी ने की। उन्होंने कहा कि इस घटना से रामनगर और उत्तराखंड की गंगा-जमुनी तहजीब को ठेस पहुंची है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस जानबूझकर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, जबकि भारतीय न्याय संहिता के अनुसार ऐसे अपराधों में तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान है।
बैठक में वक्ताओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस भाजपा सरकार के दबाव में आकर कानून का अनुपालन नहीं कर रही है, जिसके चलते मोब लिंचिंग जैसे गंभीर अपराध के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।वक्ताओं ने भाजपा नेता मदन जोशी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर पुलिस और अल्पसंख्यक समुदाय को खुलेआम धमकियां दे रहे हैं और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल 2023 में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि ‘हेट स्पीच’ करने वालों पर पुलिस स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी, परंतु रामनगर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी 48 घंटे के भीतर नहीं की गई, तो धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन को तेज किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि कल उपजिलाधिकारी रामनगर के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
बैठक में समाजवादी लोक मंच के मुनीष कुमार, गिरीश चंद्र, जिशान कुरैशी, आदिल खान, चांद खान, जावेद खान, शोएब कुरेशी, शोएब रजा, मौलाना नबी अंसारी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
