समाजवादी लोक मंच का जनसंपर्क अभियान तेज , 9 नवम्बर को रामनगर में जन सम्मेलन होगा आयोजित

रामनगर,हिंदी न्यूज उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर समाजवादी लोक मंच द्वारा आयोजित “जन सम्मेलन” को सफल बनाने के लिए मंच का जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। मंच कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें 9 नवम्बर को प्रातः 11 बजे फायदे वाली रामलीला मैदान, रामनगर में आयोजित होने वाले जन सम्मेलन में शामिल होने का आह्वान कर रहे हैं। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए समाजवादी लोक मंच ने पर्चा व पोस्टर जारी करते हुए ग्राम पूछड़ी, मालधन व बासीटीला में बैठकों का आयोजन किया। इन बैठकों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

ग्राम बासीटीला में सभा को संबोधित करते हुए ललिता रावत ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ भेदभाव और अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। जातिवादी उत्पीड़न चरम पर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए लव जेहाद और लैंड जेहाद जैसे झूठे मुद्दे उठाकर नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रही है।

ललिता रावत ने आगे कहा कि सरकार चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की जगह गांव-गांव में शराब की दुकानें खोल रही है, जिससे समाज नशे की गिरफ्त में जा रहा है। उद्योगों में काम करने वाले श्रमिकों, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों, भोजनमाताओं, आशा और गेस्ट टीचरों को न तो नियमित किया जा रहा है और न ही उन्हें न्यूनतम वेतन या सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है।

मंच के संयोजक मुनीष कुमार ने कहा कि राज्य में अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं। जनता महंगाई, बेरोजगारी और तबाही से जूझ रही है, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी “सब चंगा सी” कहकर झूठे दावे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनता से वसूले गए टैक्स में से एक हजार करोड़ रुपये से अधिक विज्ञापनों पर खर्च कर अपनी पीठ स्वयं ठोंक रही है। राज्य गठन की सिल्वर जुबली मनाकर सरकार जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रही है।

मंच के वरिष्ठ सदस्य गिरीश चंद्र ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सपने आज भी अधूरे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता के अरमानों को पूरा करने की जिम्मेदारी अब समाजवादी लोक मंच और जनता के कंधों पर है। राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित जन सम्मेलन में इन्हीं मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

जन सम्मेलन में जन कवि बल्ली सिंह चीमा, गांधीवादी नेता इस्लाम हुसैन तथा वन पंचायत संघर्ष मोर्चा के नेता तरुण जोशी के शामिल होने की पुष्टि की गई है।इस जनसंपर्क अभियान में माया रावत, रमेश जोशी, जसवीर सिंह, रेखा जोशी, दुर्गा देवी, साहिस्ता, धना देवी, ममता, विनीता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button