हल्द्वानी,हिंदी न्यूज उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती से ठीक पहले हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि वास्तव में सरकार ने बीते वर्षों में विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए हैं, तो उसे इस पर श्वेत पत्र जारी कर जनता के सामने सच्चाई रखनी चाहिए।
प्रेसवार्ता के दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि “उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने को हैं, लेकिन आज भी प्रदेश मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। पहाड़ों के गांव लगातार खाली हो रहे हैं और पलायन की समस्या विकराल रूप ले चुकी है, मगर सरकार इस गंभीर विषय पर मौन है।”

उन्होंने कहा कि आज आम आदमी महंगाई, बेरोजगारी और सरकारी उदासीनता से त्रस्त है। राज्य सरकार ने जनता की कमर तोड़ दी है। बेतहाशा बढ़े हुए सर्किल रेट ने मध्यमवर्गीय परिवारों का घर या जमीन लेने का सपना तोड़ दिया है। वहीं, रोजगार के बड़े-बड़े वादे करने वाली सरकार ने गौला खनन को निजी कंपनियों को सौंप दिया, जिससे स्थानीय युवाओं के रोजगार पर संकट गहराता जा रहा है।
सुमित हृदयेश ने कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों पर अब बाहरी कंपनियों का वर्चस्व बढ़ता जा रहा है, जबकि स्थानीय युवा बेरोजगारी से जूझ रहे हैं। प्रदेश में अफ़सरशाही का बोलबाला है, जिससे आम जनता की समस्याएं अनसुनी रह जाती हैं और जनप्रतिनिधियों की भूमिका लगातार कमजोर की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए। कई परियोजनाएं प्रगति पर थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया। इसका उदाहरण हल्द्वानी का आईएसबीटी (ISBT) और चिड़ियाघर परियोजना है, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया।
विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आगामी 3 और 4 नवम्बर को देहरादून में आयोजित विशेष विधानसभा सत्र में इन तमाम मुद्दों को मजबूती से सदन में उठाएगी और जनता की आवाज बनेगी। उन्होंने कहा कि “उत्तराखंड की जनता अब जागरूक है और राज्य की वास्तविक प्रगति के नाम पर किए जा रहे दिखावे को समझ चुकी है। कांग्रेस जनता के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी।”
इस अवसर पर प्रेसवार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, महानगर अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी, शोभा बिष्ट, एन.बी. गुणवंत, हेमंत बगड़वाल, सुहैल अहमद सिद्दीकी, सतनाम चटवाल, मुकुल बल्यूटिया, गिरीश पांडे, नरेश अग्रवाल, जाकिर हुसैन, मलय बिष्ट सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
